April 29, 2024

सचिन पायलट से मुलाकात पर बोले खाचरियावास, ‘अंदर की बात अंदर रहे तो ही अच्छा’

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से अचानक अचानक अपने धुर विरोधी माने जाने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात करने को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। इस मामले में अब मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान भी सामने आया है। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अंदर की बात अंदर ही रहे तो ही अच्छा है। हर बात बताने की नहीं होती
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सचिन पायलट सोमवार रात मेरे आवास पर आए थे और हमारे बीच काफी गपशप हुई थी पूरे देश में से चला गया कि दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई है लेकिन हर बात बताने की नहीं होती है। मैंने और सचिन पायलट ने बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष किया है,सचिन पायलट के आने के बाद अब मामला शांत हो गया है।

गहलोत पायलट के बीच बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच को व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। यह सिर्फ राजनीति है पूरे देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है, दोनों के बीच में दुश्मनी हो रही है और हमारी लड़ाई का फायदा ब्यूरोक्रेसी के लोग उठा रहे हैं। उन्हें इस काम में मजा आता है उन्हें लगता है कि सरकार लड़ाई में उलझी हुई है और वो जनता के काफी काम रोक देते हैं लेकिन अशोक गहलोत भी एक्टिव मोड में आ गए हैं। लगातार बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, तमाम मंत्री भी सचिवालय में रहकर कामकाज कर रहे हैं। जनता के काम में कोई कमी नहीं आएगी और जो भी सरकार की वेलफेयर स्कीम को रोकने का काम करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

प्रदेश में अच्छा काम कर रही है एंटी करप्शन ब्यूरो
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अचानक एंटी करप्शन ब्यूरो के मुख्यालय जाने के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्यमंत्री के अधीन आता है और एंटी करप्शन ब्यूरो देश में नंबर वन या दो पर है और लगातार अच्छा काम कर रही है भ्रष्टाचारियों को पकड़ा जा रहा है।

बीजेपी शासित राज्यों से अच्छी है राजस्थान की कानून व्यवस्था
बीजेपी की ओर से बार-बार कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाए जाने को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान भी कानून व्यवस्था बीजेपी शासित राज्यों से 100 गुना अच्छी है। मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा या अन्य किसी भी भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था देखें तो सबसे ज्यादा अपराध बढ़ रहे हैं। हरियाणा की गैंग पूरे देश में आतंक मचा रही है। बीजेपी वालों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। राजस्थान में अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई होती है।