May 8, 2024

विधायक कालीचरण सराफ का दावा : कांग्रेस के नेता हमारे संपर्क में, अंदरूनी सपोर्ट कर रहे

जयपुर। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में हैं, जो अंदरूनी रूप से सपोर्ट कर रहे हैं। सराफ जयपुर में हुए जीतो रन फॉर पीस कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं।

सराफ ने कहा- चुनाव की तारीख नजदीक आते ही बीजेपी का प्रसार और जनता का प्यार बढ़ता जा रहा है। पिछली बार हम 5 लाख वोटों से जीते थे। इस बार 8 लाख वोटों से जीतेंगे। 1962 के बाद पहली बार पार्टी ने जयपुर शहर से महिला उम्मीदवार पर विश्वास किया है। उनके पिता भंवरलाल शर्मा ने जयपुर में कई विकास के काम कराए। उनकी जीत भंवरलाल शर्मा को भी श्रद्धांजलि होगी।

इस चुनाव में कांग्रेस में फूट, हम एकजुट

2008 के चुनाव में हवामहल सीट से मंजू शर्मा के हारने के सवाल पर सराफ ने कहा- बीती बातों को भूल जाइए, अब सब एकजुट हैं। सब में उत्साह है। इस बार कांग्रेस में भितरघात होगी। कांग्रेस के कई नेता हमारा सपोर्ट कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव केंद्र का चुनाव है। हमारी पार्टी राष्ट्रीय मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में है। देश की सुरक्षा, हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें, देश की नीतियां बने, नागरिक संशोधन विधेयक, धारा-370 का हटाया जाना, भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण करवाया गया। अब समान नागरिकता संहिता का कानून आ रहा है। वो तभी आएगा, जब कानून में बदलाव की ताकत बीजेपी में आएगी।

कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ना नहीं चाहते
प्रताप सिंह खाचरियावास को जयपुर शहर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने के सवाल पर सराफ ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी खुद कह रहे हैं कि मैं वहां भी हारा था, यहां भी मुझे जबरदस्ती टिकट दे दिया। अभी सेंट्रल पार्क में मिले थे, उनके चेहरे से हवाइयां उड़ी हुई थी। उनको जबरदस्ती चुनाव लड़वा दिया, वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते।