May 8, 2024

राजस्थान के 2 दिन के दौरे पर अमित शाह, जयपुर में लोकसभावार कोर कमेटियों की ली बैठक, रात को प्रदेश कोर कमेटी से करेंगे चर्चा

जयपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार से प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के 2 दिन के दौरे पर आए हैं। शाह ने सीकर में रोड शो के साथ राजस्थान में चुनाव प्रचार की शुरुआत की।

अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे जवाहर सर्किल स्थित होटल पहुंचे। यहां वे 5 लोकसभा कोर कमेटियों की संयुक्त बैठक ली।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़, कोर कमेटी के पदाधिकारी सहित कई बीजेपी विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे।

अमित शाह थोड़ी देर में जवाहर सर्किल स्थित होटल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात में वे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।

राजस्थान की 25 सीटों पर तय की गई जिम्मेदारी
बीजेपी जयपुर देहात के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि बैठक में मीटिंग में अमित शाह ने 5 लोकसभा के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारी और कोर ग्रुप के साथ संवाद किया है। सभी की राजस्थान की 25 सीटों पर जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही नेताओं के काम के बंटवारे के साथ आगामी रणनीति तय की गई है।

पार्टी को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए
उन्होंने कहा कि बीजेपी 370 और एनडीए 440 पार के नारे में हम सब नेताओं की सहभागिता तय की गई। भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता और पन्ना प्रमुख को जिम्मेदारी दी जाएगी। इस बार 15 प्रतिशत ज्यादा मार्जिन से जीतने का लक्ष्य तय किया गया है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पन्ना प्रमुख से लेकर हर कार्यकर्ता की चुनाव में भागीदारी निश्चित करने और सभी कार्यकर्ताओं को सहजता से सहयोग कर पार्टी को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए।

लोकसभा कोर कमेटियों की बैठक लेने के बाद अमित शाह सीकर के लिए रवाना हो गए। देर शाम अमित शाह जयपुर लौटे।

कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में अमित शाह सभी प्रमुख नेताओं को एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने और गुटबाजी को खत्म करने का कड़ा संदेश भी देंगे। प्रदेश कोर कमेटी में सीएम भजनलाल शर्मा सहित दोनों उप मुख्यमंत्री (दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा), प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, वसुंधरा राजे सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं।

शाह प्रदेश कोर कमेटी की बैठक से पहले जयपुर में ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें साधेंगे।