May 2, 2024

नाबालिग लडक़ी से अश्लील हरकत, मनचलों को भेजा सलाखों के पीछे
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं। एडिशनल कमिश्नर हैदर अली जैदी ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में ऑपरेशन ’’सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट’’ अभियान के तहत निर्भया टीम सुनीता व ममता असामाजिक तत्वों की निगरानी रखते हुए सेंट्रल पार्क पहुंची। वहां पर झाडिय़ों के पीछे दो लडक़े एक नाबालिग लडक़ी से अश्लील हरकत कर रहे थे। निर्भया टीम ने अपना परिचय देते हुए सार्वजनिक पार्क में ऐसी हरकत करने के लिए मना किया तो टीम के साथ बदतमीजी करने लगे तथा बोलने लगे की हमने ऐसी पुलिस देखी नही, निर्भया टीम पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। टीम ने जरिए कंट्रोल रूम संपर्क कर पुलिस थाना अशोक नगर की चेतक बुलाई। चेतक आईसी करतार सिंह ने भी समझाइश करने की कोशिश की लेकिन चेतक आई सी से भी बदतमीजी करने लगे जिनको चेतक आईसी की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित (20)पुत्र डालूराम महावर जेडीए कॉलोनी बस्सी जयपुर और यतीराम मीणा (24) पुत्र रामफूल श्यामपुरा तहसील बस्सी का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि निर्भया टीम की तरफ से मनचलों पर कार्रवाई को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा।

महिला सशक्तिकरण के लिए निर्भया का जन जागरूकता अभियान
महिला सशक्तिकरण के लिए निर्भया ने जन जागरूकता अभियान शुरू किया। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एवं जगह जगह पुलिस हेल्पलाइन के पोस्टर लगाए गए और महिलाओं से वार्ता भी की। मीणा ने का कि बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी बालिका एवं महिला को कोई भी परेशानी या समस्या हो तो महिला गरिमा हेल्प लाइन 1090 या व्हाट्सअप हेल्प लाइन नम्बर 87648-68200 पर तुरन्त सूचित करें।