April 26, 2024

जयपुर. प्रदेश के कई जिलों में आज दिनभर लोग बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन बादल नहीं बरसे। वहीं जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में दो दिन बाद मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है जबकि पूर्वी राजस्थान में मौसम बुधवार से फिर से सक्रिय होगा। बरसात की अनुपस्थिति में तापमान में बढ़ोतरी होने की सभावना है। एक दिन के सूखे के बाद बुधवार को बादल फिर प्रदेश पर मेहरबान हो सकते है। और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।