May 8, 2024

बीकानेर. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा बीकानेर शहर के गंगाशहर के विभिन्न क्षेत्रों/काॅलोनियों में सीवरेज योजना अंतर्गत लाइन बिछाकर घरों से निकलने वाले सभी प्रकार के व्यर्थ पानी जैसे रसोईघर, बाथरूम एवं शौचालय को सीवर प्रणाली से जोड़ने से गंदगी से पूरी तरह निजात मिलेगी और बरसात के पानी का संरक्षण करना आसान हो जायेगा।
आर यू आई डी पी के अधिशाषी अभियन्ता ने बताय कि वर्तमान में सीवरेज लाईन बिछाने के बाद घरों के बाहर प्रापर्टी चैम्बर निर्माण का कार्य किया जा चुका है अथवा किया जा रहा है, अभी सीवरेज शोधन संयंत्र का कार्य एवं आउटफाल सीवेज के कार्य प्रगति पर हैं।
परियोजना कार्य क्रियान्वयन के दौरान यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोगों ने अपने घरों के कनेक्शन/नाली को सीवर प्रणाली से जोड दिया है। जिससे कार्य के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, कार्य में अनावश्यक रूकावट पैदा होने के साथ ही दुर्धटना होने की संभावना बनी रहती हैं। साथ ही लाइनें आपस में नहीं जुड़ी होने के कारण गंदा पानी सड़को पर बहने लगेगा, गंदा पानी एक़त्र होने से मक्खी-मच्छर पैदा होंगे और बीमारियां फैलने की संभावना होने से आमजनों को बहुत समस्या पैदा हो जायेगी।
आरयूआईडीपी द्वारा कार्य पूर्ण करने के बाद आमजनों की सुविधा के लिये संबंधित क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा सीवर कनेक्शन स्वीकृति के लिए कैम्प आयोजित किये जायेगें, जिसकी सूचना उपलब्ध करवाई जायेगी। आमजन का पूरा सहयोग प्राप्त होने पर ही प्रोजेक्ट के कार्य समय पर किया जाना संभव होगा।