April 26, 2024

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेशभर में मानसून अब पूरी तरह से सुस्त होता हुआ दिख रहा है। आगामी दिनों में जयपुर में बारिश होने की संभावना अब कम है। मौसमी तंत्र में परिवर्तन होने से तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही अगले सप्ताह से प्रदेश में मानसून की विदाई की शुरुआत संभव है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में कुछ जिलों में आगामी तीन से चार दिनों में मेघ थोड़े मेहरबान होने से हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार सुबह राजधानी में तेज धूप निकली। तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कल यह 35.2 डिग्री दर्ज किया गया। आज सुबह तक माउंटआबू में 69, पाली में 18, भीलवाड़ा में 31 और नाथद्वारा में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई।