May 2, 2024

जयपुर. राजधानी जयपुर में दूसरे दिन भी करीब 45 मिनट तक बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गई। दिनभर की उमस के बाद लोगों को गर्मी से रहत मिली। सुबह से ही गर्मी का असर था। दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ। वही सीकर में शाम करीब साढ़े चार बजे मौसम ने पलटा खाया और काली घटाएं छा गई। इसके साथ ही तेज हवाओं संग झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके अलावा बीकानेर में भी दिनभर गर्मी के बाद शाम को आसमान में बादल छा गए। और शहर के कुछ इलाकों में हलकी बूंदाबांदी हुई।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को भीलवाडा, बूंदी, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, जिलों में एक—दो जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं एक अगस्त को इन जिलों के साथ ही दौसा और करौली में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।