April 30, 2024

1000 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार : हत्या के प्रयास के मामले था फरार, 5 आरोपी पहले ही पकड़े

हनुमानगढ़। जिले की नोहर पुलिस ने टॉप 10 वांछित और एक हजार रुपए के इनामी बदमाश को बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे पिछले साल हत्या के प्रयास के आरोप में दर्ज हुए मुकदमे में पकड़ा है। आरोपी पर 4 मामले दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
नोहर पुलिस थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि 13 जुलाई 2021 को हासन उर्फ खान (29) पुत्र नबीशेर निवासी वार्ड 32, नोहर ने रिपोर्ट दी थी कि उसके साथ इरफान पुत्र मकसूद उर्फ बीएल कयामखानी निवासी वार्ड 32, नोहर, अमित देहडू, इमरान मियां व 2-3 अन्य व्यक्तियों ने मारपीट कर चोटें पहुंचाई। थाना प्रभारी गेरा के अनुसार रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मुकदमा दर्ज होने के पश्चात थाना पर टीम गठित कर इमरान मियां (20) पुत्र मौशम मियां निवासी वार्ड 40, पुराना डीटीओ ऑफिस के पास, नोहर, जावेद उर्फ नारिया (23) पुत्र लियाकत अली निवासी वार्ड 26/32, नोहर, सुनील उर्फ सोनू उर्फ सिल्लू (27) पुत्र भंवरलाल वर्मा निवासी वार्ड 2, नोहर, प्रमोद भार्मा उर्फ मोदी (23) पुत्र रेवंतराम भार्मा निवासी वार्ड 30, नेहरू नगर, नोहर तथा रूस्तम (28) पुत्र बाबू बीएल उर्फ मकसूद निवासी वार्ड 32, नोहर को गिरफ्तार कर लिया।
गुलफान उर्फ इरफान (23) पुत्र मकसूद उर्फ बीएल उर्फ बाबू खां निवासी वार्ड 32, नोहर फरार चल रहा था। गुलफान उर्फ इरफान आला दर्जा का बदमाश है। उस पर 4 प्रकरण दर्ज हैं, जो थाना के टॉप 10 में वाछित अपराधी है। उस पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 5 जुलाई 2022 को एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गुलफान उर्फ इरफान लगातार गिरफ्तारी के भय से अपने ठिकाने बदल रहा था। काफी प्रयासों के बावजूद नहीं मिल रहा था। तत्पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नोहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र जांगिड़, नोहर वृताधिकारी नोहर रघुवीर सिंह भाटी के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने बुधवार को गुलफान उर्फ इरफान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेश गेरा के अलावा एएसआई राजेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार और मोहन शामिल रहे।

हत्या के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पानी की बारी को लेकर चल रहे विवाद की रंजिश में अधेड़ की हत्या करने के मामले में पीलीबंगा पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में पुलिस तीन जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार को गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगप्रीत सिंह (24) पुत्र जसवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 1, गांव कालीबंगा के रूप में हुई। इससे पहले पुलिस इस मामले में एक नवंबर को भरपूसिंह (62) पुत्र इन्द्रसिंह जटसिख निवासी चक 46 एसएसडब्ल्यू कालीबंगा व पांच नवंबर को भरपूर सिंह के पुत्र संदीपसिंह (30) को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। मामले के जांच अधिकारी पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी विजय मीणा के अनुसार इस प्रकरण में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी विजय मीणा के अलावा कांस्टेबल विजय वर्मा व सतपाल शामिल थे।