April 26, 2024

बीकानेर. बीकानेर के लूणकरनसर में पिछले चौबीस घंटे में तीन अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है। इन हादसों में एक महिला, एक 14 वर्षीय लड़का और एक युवक की मौत हो गई।

पहली घटना बुधवार शाम की है, जिसमें 8 एमकेडी नाथवाणा निवासी सुनीता (22) की मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबियत बिगड़ गई थी। उसे तुरंत बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पीहर पक्ष को सूचना दी गई है उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

वहीं दूसरी घटना गांव बिरमाना में बुधवार शाम को साइकिल से गिरने से 14 वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पवन कुमार (14) बुधवार की शाम को गांव में साइकिल चला रहा था। अचानक से वो गिर गया। परिजन घायल अवस्था में बीकानेर अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं तीसरी घटना मेहराणा प्याऊ के पास गुरूवार को सुबह एक युवक बेहोश मिला जिससे पीबीएम लेकर गये,चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय मूंडसर निवासी डूंगरराम गुरूवार को अलसुबह मेहराणा प्याऊ फांटा पर बेहोश पड़ा था। जिससे बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तीनों मामलों में पुलिस ने मर्ग दर्ज करके छानबीन शुरू की है।