May 8, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की 54वीं आॅनलाइन बैठक कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पांच घंटे से अधिक समय तक चली मैराथन बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन किया गया।
कुलपति ने बताया कि बैठक के दौरान 1 जुलाई 2018 से 31 दिसम्बर 2019 तक डिग्री पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों की डिग्रियों का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल के अनुमोदन के बाद आगामी दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को यह डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। एकेडमिक काउंसिल द्वारा विश्वविद्यालय संघटक निजी महाविद्यालयों के औचक निरीक्षण एवं निरीक्षण के दौरान निर्धारित मापदण्डों में कमियां पाई जाने की स्थिति में शास्ति लगाए जाने का अनुमोदन किया गया।

प्रो. सिंह ने बताया कि अब विश्वविद्यालय में आय सृजन एवं अनुसंधान आदि कार्यों के लिए प्राइवेट कंपनियों के कंसलटेंट की मदद ली जा सकेगी। बैठक में इसका अनुमोदन भी किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा भविष्य में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विषय वार स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में कम विद्यार्थी संख्या वाले विषयों की कैटेगरी निर्धारित करते हुए संयुक्त स्वर्ण पदक प्रदान किए जाते थे, जिससे कुछ विषयों के विद्यार्थी टाॅप करने के बावजूद पदक से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब एकेडमिक काउंसिल के अनुमोदन के पश्चात् विषय वार स्वर्ण पदक प्रदान किए जाने की राह बन गई है।

बैठक के दौरान एकेडमिक काउंसिल की 52वीं और 53वीं बैठकों के कार्यवृत्त तथा कार्य प्रगति का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा, कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय और कृषि व्यवसाय प्रबध्ंान संस्थान के निदेशक द्वारा जारी आदेशों एवं बोर्ड आॅफ स्टडीज के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा गत दिनों बीकानेर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के अलावा जयपुर की विभिन्न संस्थाओं के साथ हुए अएमओयू का अनुमोदन किया गया।