May 5, 2024

युवक ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग : परिजनों ने काम पर जाने के लिए कहा तो हुआ नाराज, बोला- लोग मुझे पागल क्यों कहते हैं

सिरोही। घरवालों ने एक युवक को काम पर जाने के लिए कहा तो उसने नाराज होकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पीड़ित युवक ने कहा कि लोग उसे बार-बार पागल क्यों कहते हैं, इसलिए आग लगा ली। मामला कालंद्री थाना क्षेत्र के फूंगानी गांव का है। थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि फूंगानी निवासी दिनेश पुत्र प्रह्लाद वैष्णव ने मंगलवार देर शाम को खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई तथा उसे इलाज के लिए कालंद्री अस्पताल लेकर आए। घटना की सूचना मिलते ही कालंद्री थानाधिकारी दल सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसके साथ मौजूद उसकी मां तथा भाई से पूछा तो उन्होंने बताया उसे शाम को काम पर जाने के लिए कहा था इसी बात पर नाराज होकर उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वहीं, दिनेश ने बताया कि लोग उसे बार-बार पागल क्यों कहते हैं, इसलिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। दिनेश वैष्णव की हालत चिंताजनक होने पर उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात ट्रामा सेंटर सिरोही रवाना किया गया। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के बाद उसे बांगड़ अस्पताल पाली रेफर कर दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि दिनेश के आत्महत्या का प्रयास करने की मूल वजह को लेकर जांच की जा रही है। वहीं, दिनेश वैष्णव से की गई बातों से वह मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था।