May 12, 2024

उदयपुर हत्याकांड : अशोक गहलोत जो दावा कर रहे हैं उसे एनआईए कर रही खारिज, क्या है सच्चाई?
उदयपुर। उदयपुर जघन्य हत्याकांड मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में पुलिस डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारियों से फीडबैक लेकर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उदयपुर हत्याकांड को लेकर सीएम गहलोत ने कहा था कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के पीछे इंटरनेशनल कनेक्शन हैं। तो वहीं एनआईए ने कन्हैयालाल के दोनों हत्यारों के विदेशी आतंकी समूह से कनेक्शन की बात को सिरे से नकार दिया है। एनआईए ने महज उसे अटकलबाजी करार दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनआईए का कहना है कि दोनों आरोपियों को दिल्ली नहीं ले जाया जाएगा। राजस्थान में ही इनसे पूछताछ होगी। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उदयपुर मर्डर केस की जांच एनआईए को सौंपने के आदेश दिए थे। इसके बाद एनआईए ने दो एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि एनआईए का यह दावा सीएम गहलोत के दावों के उलट है। बता दें कि बीते दिन ही गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपी गौस मोहम्मद के कराची में ट्रेनिंग लेने और विदेशी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात कही थी।
क्या कहा था सीएम अशोक गहलोत ने
उदयपुर में नृशंस हत्या को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि यह हत्या आतंकवाद से संबंधित है। इनका इंटरनेशनल कनेक्शन है। बता दें कि सीएम गहलोत ने 30 जून को ट्वीट किया था उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। जिस तरीके से हत्या की गयी वो जघन्य अपराध है। हमने तत्काल, त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया, एसओजी, एटीएस को केस दे दिया और रातभर में ही पता लगा लिया अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये घटना, मायने हैं आतंकवाद से संबंधित घटना है। परिवारजनों को आश्वस्त किया और भरोसा दिलाया कि इस जघन्य घटना में हम लोग पूरा सुनिश्चित करेंगे कि पीडि़त परिवार को त्वरित न्याय मिले और अपराधियों को कठोरतम दंड मिले। सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।