May 11, 2024

पुलिस ने जबरदस्ती खत्म करवाया सीएचए का धरना : संविदा कैडर में भर्ती की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन, रावण ने किया समर्थन

जयपुर। राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे हेल्थ वर्कर्स के धरने को पुलिस ने जबरदस्ती खत्म कर दिया है। गुरुवार रात शहीद स्मारक पर पहुंची पुलिस की टीम ने 3 महीने से धरने पर बैठे हेल्थ कर्मियों को खदेड़ दिया। इस दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध किया। तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जयपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छोड़ दिया। वहीं शुक्रवार को जब प्रदर्शनकारियों ने फिर से धरनास्थल पर इकट्ठा होने की कोशिश की। तो पुलिस ने उन्हें एक बार फिर खदेड़ दिया और शदीद स्मारक को छावनी में तब्दील कर दिया।
दरअसल, संविदा कैडर में भर्ती की मांग को लेकर पिछले 91 दिनों से हेल्थ वर्कर्स जयपुर में धरना दे रहे थे। वहीं शनिवार को भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर उर्फ़ रावण भी CHA के समर्थन में जयपुर में सभा करने वाले थे। लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले ही CHA के धरने को ख़त्म कर दिया। जिसके बाद अब प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ऐसे में रावण की एंट्री से पहले ही पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है।
CHA संघर्ष समिति के रवि चावला ने आरोप लगाया है कि सरकार के प्रतिनिधियों ने उनके साथ धोखा किया है। गुरुवार को दोपहर 5 बजे उन्हें सचिवालय में बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन जब बातचीत विफल हो गई। तो हमें वापस भेज दिया गया और रात को फिर से आने को कहा। इसके बाद जैसे ही हम फिर से सचिवालय पहुंचे। तो पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया। लेकिन हमें डरेंगे नहीं। बल्कि सरकार को आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे।