April 26, 2024

दलित बेटी की शादी में बारात निकासी पर हंगामा, बारातियों को पीटा

भरतपुर। जिले के कामां थाना इलाके में एक दलित बेटी की शादी में बारात को गांव में से नहीं निकलने देने का मामला सामने आया है। मंगलवार रात गांव में एक दलित विधवा महिला की बेटी की शादी थी और बारात आई हुई थी। जब बारात डीजे बजाते हुए गांव में से निकल रही थी तो समुदाय विशेष के लोगों ने बारात को नहीं निकलने दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं गांव में बारात नहीं निकालने देने पर दलित समाज में रोष व्याप्त है।
कामां थाना इलाके में गांव सबलाना का है। जहां की रहने वाली दलित विधवा महिला बत्तन देवी की पुत्री की शादी थी। पास ही के गांव नौनेरा से बारात आई हुई थी। जब डीजे बजाते हुए बाराती गांव से होकर निकल रहे थे, तभी गांव में रहने वाले समुदाय विशेष के लोगों ने बारात को नहीं निकलने दिया। बारातियों के साथ मारपीट की गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। शिकायत मिलने के बाद कामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा बारात नहीं निकलने देने पर पीडि़त पक्ष की तरफ से समाज विशेष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष के बयान दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। एसएचओ राम किशन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक गांव में विवाद हो गया है। गांव की रहने वाली एक महिला की बेटी की शादी थी और बारात आई हुई थी। बारात में झगड़ा हो गया था।