May 19, 2024

लाखों अभ्यार्थियों का इंतजार हुआ खत्म, रीट परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी

जयपुर। प्रदेश के लाखों युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को रीट परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम की जानकारी अभ्यार्थी रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए लिंक REETRAJ से प्राप्त कर सकते हैं।
रीट लेवल वन परीक्षा में 3 लाख 20 हजार 14 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से दो लाख 3 हजार 609 पात्र घोषित किए गए हैं। परीक्षा का परिणाम 63.63 फीसदी रहा। वहीं रीट लेवल टू परीक्षा में 11 लाख 55 हजार 904 अभ्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 6 लाख 3 हजार 228 पात्र घोषित किए गए हैं। इसका परिणाम 52.19 फीसदी रहा।
इन अभ्यार्थियों की पात्रता परीक्षा अब आजीवन रहेगी। परीक्षा का आयोजन बोर्ड ने 23 और 24 जुलाई को किया था। रीट लेवल टू की परीक्षा का आयोजन तीन पारियों में होने के कारण इसे स्केलिंग यानी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को अपनाया गया है। इस प्रक्रिया का पूरा फॉर्मूला भी रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।