May 16, 2024

महिला ने सफाई ठेकेदार को पीटा, वेतन नहीं मिलने से गुस्साए अस्थाई सफाई श्रमिक

अजमेर। वेतन नहीं मिलने व अन्य मांगों को लेकर किशनगढ़ नगर परिषद में मंगलवार को अस्थाई सफाई महिला श्रमिकों ने ठेकेदार की जमकर पिटाई कर दी। बाद में किशनगढ़ शहर थाना पुलिस पहुंची। समझाइश की। ठेकेदार की ओर से पांच दिन में बकाया भुगतान करने की बात कहने पर मामला शांत हुआ। इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। नगरपरिषद क्षेत्र के कई वार्डों में सफाईकर्मी ठेके पर लगे हैं। इनमें से एक ठेका जयपुर के ठेकेदार हरिशंकर के पास है। जो श्री गणेश एन्टरप्राइजेज कंपनी के नाम है। इस ठेके पर काम कर रही अस्थाई महिला श्रमिक आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंची थीं। वहां, आयुक्त को बताया कि सफाई ठेकेदार ने अप्रैल से जुलाई तक का वेतन नहीं दिया है। वेतन में मनमर्जी से कटौती कर रहा है। साथ ही पीएफ व ईएसआई की स्लीप भी उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में आयुक्त ने कहा कि वे ठेकेदार को बुला लेते है। आपस में बैठकर बात कर लो। ठेकेदार हरिशंकर आया और आयुक्त कक्ष के बाहर वार्ता चल रही थी, इसी बीच कुछ अस्थाई महिला श्रमिकों ने थप्पड़ों से ठेकेदार की पिटाई शुरू कर दी। बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसी बीच सूचना मिलने पर किशनगढ़ शहर थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों में समझाइश कर मामला शांत कराया। ठेकेदार ने पांच दिन में बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया।