May 2, 2024

आखिरी मिनट पर भागकर वोट देने पहुंची महिला, बीजेपी प्रत्याशी के भाई ने धीमी वोटिंग करवाने के आरोप लगाए

जयपुर

जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। आखिरी वक्त पर कुछ लोग भागते हुए वोट डालने पहुंचे। जयपुर शहर में अब तक 57.38% और जयपुर ग्रामीण में 51.82% मतदान हुआ। बता दें कि जयपुर शहर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य सुबह 7 बजे ही वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए, 10 मिनट तक लाइन में लगने के बाद उन्हें पता चला कि वे गलत बूथ पर आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे बूथ पर जाकर वोट डाला। वहीं, जयपुर शहर से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा के भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर धीमी वोटिंग करवाने के आरोप लगाए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्नी गीता शर्मा के साथ जगतपुरा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जनानी ड्योढ़ी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया। कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपनी पत्नी डॉ. गायत्री राठौड़ के साथ वैशाली नगर के टैगोर पब्लिक स्कूल में वोटिंग की।