May 9, 2024

हनीट्रैप में फंसा युवक : रेवाड़ी की महिला पर आरोप; अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया, कमरे पर बुलाकर बंधक बनाया

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में अलवर के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर उसे किडनैप करने और उसके परिजनों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। युवक की मां की शिकायत पर अलवर जिला पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर कसौला थाना भेजी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अलवर जिले के राजपुरा सिख निवासी इंदू देवी ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका बेटा प्रवेश योगी बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह फेसबुक जरिए रेवाड़ी की प्रीति नाम की महिला के संपर्क में आया। प्रीति पहले से शादी शुदा है। आरोप है कि महिला ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे मिलने के लिए रेवाड़ी में अपने कमरे पर बुलाया।
इंदू देवी ने आरोप लगाया कि पहले उसके बेटे के साथ अवैध संबंध बनाए और फिर उसे अपने पास ही रख लिया। साथ ही धमकी दी उसे झूठे केस में फंसा देगी। यही नहीं उसे किसी केस में रेवाड़ी में ही फंसा भी दिया, लेकिन उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। जब वह पुलिस के पास पहुंचे तो उन्होंने भी उनकी कोई मदद नहीं की। महिला अब उनसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर बेटे को जान से मारने की धमकियां दे रही है।
कुछ कॉल भी महिला की तरफ से कराई गई हैं, जिसमें पैसों की डिमांड करने के साथ ही उन्हें किसी केस में फंसाने की बात की गई। इंदू देवी ने कहा क इसकी शिकायत अलवर पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में महिला ने अलवर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश पर अलवर पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज करते हुए जीरो एफआईआर कर कसौला थाना भेजी है।
कसौला थाना पुलिस ने भी आरोपी महिला के खिलाफ 384, 506, 365 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें जीरो एफआईआर मिली थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।