May 10, 2024

अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित 2 युवक गिरफ्तार : गश्त के दौरान घेरा देकर दबोचा, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

हनुमानगढ़। जिले की भिरानी पुलिस ने अवैध पिस्तौल और कारतूस सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार रात को गश्त के दौरान की गई। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
भिरानी सीआई कविता पूनिया ने बताया कि भिरानी पुलिस थाना के एएसआई कालूराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम सोमवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव शेरड़ा के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। उनके पास हथियार को सकते हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम रोही शेरड़ा में पहुंची तो वहां खड़े दो युवक पुलिस टीम को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच तलाशी ली तो उनके पास एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से विकास कुमार उर्फ काला उर्फ ढांडा (23) पुत्र रमेश कुमार जाट निवासी वार्ड 12, सिवानी हरियाणा और नवीन जाट उर्फ बच्ची (24) पुत्र सुरेश सहारण निवासी गांव शेरड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कमलजीत सिंह को सौंपी गई।