May 11, 2024

जयपुर की केमिकल फैक्ट्री में 6 लोग जिंदा जले, बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, 1 गंभीर झुलसा

जयपुर। जयपुर के पास बस्सी की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 2 घायल को एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज दौरान एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में एक झुलसे व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर दमकल की गाड़ियों की मदद से 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना शनिवार शाम करीब 6.30 बजे की है। यह आग बॉयलर फटने के कारण लगी थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके दौरान आसपास काम करने वाले पांच लोग सीधे बॉयलर के संपर्क में आए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कलेक्टर बोले- सख्त कार्रवाई होगी

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा हमारी तरफ से पूरी तैयारी की है। घटना 2 घंटे पहले की है, ऐसे में जांच की जा रही है। इस फैक्ट्री में आग लगने की जो घटना हुई है, उसमें फैक्ट्री मालिक से लेकर जिस किसी भी व्यक्ति की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

9 दमकल मौके पर पहुंची

ACP मुकेश चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर 9 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालकर काबू पाया। घटना के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक फैक्ट्री में आपातकाल परिस्थितियों से निपटने के लिए फायर सिस्टम का अभाव था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।