May 6, 2024

पालिका सभागार में स्वच्छता एप को अपलोड करने की कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों गणमान्य लोगों को एप अपलोड करने की विधि समझाई। मेड़ता सीएलजी संयोजक राजीव पुरोहित ने कहा कि भक्त शिरोमणि मीरा नगरी मेड़ता को स्वच्छता की सूची में शामिल किया गया।
एप में शिकायत दर्ज करवाने के बाद इसकी जवाबदेही पालिका की होगी। कार्यशाला में पार्षद पुष्पा दैया ने सड़क, नालियों की मरम्मत करवाएं के साथ कुंडल सरोवर में जाने वाले गंदे पानी को रोक जाने की मांग की। पार्षद जरीना बानो ने कहा कि पालिका वार्डों में सफाई का माकूल प्रबंध करने की बात कही।
निजी शिक्षा संस्थान संगठन अध्यक्ष डीडी चारण ने विद्यालयों के आसपास में आवारा पशुओं एवं सुअरों की भरमार पर रोष जताते हुए इनकी धरपकड़ की मांग की। कार्यशाला में प्रतिपक्ष नेता छोटू लाल गहलोत, पुखराज टाक, पार्षद दशरथ सारस्वत, महेंद्र शर्मा, विमलेश व्यास, मुक्ति लाल नागौरा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सहायक अभियंता रामप्रसाद मीणा, सफाई निरीक्षक शिवलाल बाना, रामनारायण काबरा, शिवराज चौहान, श्यामलाल बोराणा, अशोक जोशी, पंकज शर्मा, चेतन बडग़ुर्जर, पारसमल दैया, सी.पी. पुजारी, अंकुर जैन सहित पालिका सफाई कर्मी मौजूद थे।