May 11, 2024

बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक की पूगल रोड़ शाखा में शुक्रवार की सुबह खतरे का सायरन बजने से इलाके में अफरा-तफरी सी मच गई और बैंक में डकैती या चोरी की आंशका से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब बीस मिनट तक लगातार बजते रहे खतरे के इस सायरन की सूचना मिलने के बाद बैंक के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह करीब ७.२० पर बजना शुरू हुआ बैंक का सायरन बीस मिनट तक लगातार बजता रहा। बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों ने इस संबंध में पुलिस तथा बैंक अधिकारियों को सूचना दे दी,लेकिन ना तो बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ना ही पुलिस। अचानक बजे खतरे के इस सायरन को लेकर बैंक प्रबंधक एसएस मेघवाल भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये,उनका कहना था कि बैंक का सायरन बजने की सूचना तो मुझे मोबाईल के जरिये मिल गई थी,लेकिन यह सायरन क्यों बजा इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पता चला है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीस मिनट तक बजते रहे बैंक के सायरन से आस पास के इलाके सनसनी सी मचा दी लेकिन बैंक अधिकारी और पुलिस इस मामले को गंभीर नजर नहीं आई।