May 10, 2024

बीकानेर / डकैती की योजना बनाते पकड़े गए छह आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूली करीब एक दर्जन चोरियां
बीकानेर। डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों से पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुगल थानाधिकारी विकास विश्रोई ने इन 6 आरोपियों को 25 नवम्बर को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया था। जिनके पास से एक रिवाल्वर, दो लोहे के सरिये,एक ग्रेन्डर मशीन, मिर्ची पाउडर, दो स्कार्पियों गाड़ी की प्लेट जब्त की थी। पुलिस ने योजना बनाते हुए खाजूवाला के मुकेश, फाजिल्का के जयप्रकाश, श्रीगंगानगर के सुरेन्द्र, श्रीगंगानगर के मंगलाराम, श्रीगंगानगर के महेन्द्र को गिरफ्तार किया था। जिनको बाद में न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों ने एक दर्जन वारदातों को कबूल किया है। आरोपियों ने वर्ष 2018 में हनुमानगढ़ में एक खेत में ट्यूबवैल पर लगे सोलर पेनल को चोरी करने, वर्ष 2019 में हनुमानगढ़ में ही नहर के पास से शीशम के पेड़ चोरी किए। आरोपियों ने वर्ष 2020 में स्यागावाल श्रीगंगानगर में एक सब्जी के खोखे से ताला तोड़कर सब्जी व फल चोरी किए। वर्ष 2020 में चक 23 एमएल श्रीगंगानगर से रोड़ के पास स्थित खेत में से एक थे्रसर चोरी किया। सितम्बर 2022 में सुरतगढ़ कैंचिया के पास हाईवे पर खोखा तोड़कर लोहे के पाईप चोरी किए। सितम्बर 2022 में कालवासिया सादुलशहर से एक खोखे से एंगल के टुकड़े चोरी किए। नवम्बर 2022 में माणकासर चौराहे सुरतगढ़ पर होटल के आगे खड़े एक व्यक्ति के गले से चांदी की चैन तोड़ ली और कुछ पैसे भी छीन लिए। नवम्बर 2022 में रोही रंगमहल में रणवीर सिंह के काशतशुद खेत में ट्यूबवैल पर लगा डीजल ईजन चोरी कर लिया। नवम्बर 2022 में बींझवायला में एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर जर्दा,बीड़ी सहित कुछ रूपए चोरी कर लिए। नवम्बर 2022 को बाण्डा अनूपगढ़ में पीएनबी बैंक की खिड़की तोड़ी ओर अंदर जाकर लॉकर तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए तो किबोर्ड, माउस, एक डीवीआर, एक ब्लोआर चोरी कर लिया। इसी तरफ 24 नवम्बर को तीन पावली खाजुवाला में परचून की दुकान में चोरी की।