May 6, 2024

शराब के नशे में दौड़ाई कार, टक्कर के बाद गाड़ी से निकलकर भागे युवक-युवती, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा

जयपुर। जयपुर के त्रिमूर्ति सर्किल पर देर रात एक बजे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार के दोनों एयर बैग खुल गए। घटना के दौरान कार में चालक सहित चार लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोपी है कि सभी शराब के नशे में थे। हादसा होते ही दो युवक और एक युवती कार से निकलकर भाग गए। एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जो एसबीबीएस कर रहा है।

पकड़े गए युवक को लोगों ने मोती डूंगरी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में कार सर्किल से निकल रही थी। इसी दौरान कार चालक का कार पर से कंट्रोल खत्म हो गया। जिस के बाद डिवाइडर से टकरा गई।

दुर्घटना थाना ईस्ट के एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया- देर रात सूचना मिली की त्रिमूर्ति सर्किल पर कार डिवाइडर से टकरा गई है। जिस पर टीम को मौके पर भेजा गया। कार सिटी से गणेश मंदिर की ओर जा रही थी। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। किसी को भी चोट नहीं आई है। कार क्षतिग्रस्त हो गई है। इन लोगों के खिलाफ अभी तक दुर्घटना थाना पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई लापवरवाही का मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

शराब के नशे में थे चारों

मौके पर मौजूद दीपक ने बताया- कार सवार लोग शराब के नशे में थे। घटना के बाद दो युवक और एक युवती मौके से भाग निकले। कार चालक इतना ज्यादा शराब के नशे में था कि वह भाग ही नहीं सका। इस पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में समय पर एयरबैग खुल गए नहीं तो दुर्घटना में किसी की जान भी जा सकती था।