May 10, 2024

सीएम गहलोत का शेखावत और पायलट पर हमला, सरकार गिराने की साजिश में आप दोनों थे शामिल
सीकर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सरकार गिराने वाले बयान पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री को विधायक खरीद फरोख्त से जुड़े मामले में नोटिस देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे। आप (गजेंद्र सिंह शेखावत) प्रदेश में सरकार गिराने के मुख्य किरादार थे। यह बात सबको पता है। आप एक्सपोज हो चुके हैं। आपका ऑडियो वायरल हो चुका है, उसके अंदर आपकी आवाज है, दुनिया जान गई कि आवाज आपकी है तो आप बचने के लिए सचिन पायलट का नाम ले रहे हैं कि उन्होंने चूक कर दी। प्रूफ हो गया, ठप्पा लगा दिया।आप खुद उनके साथ मिले हुए थे।

दिल्ली कोर्ट में शेखावत ऑडियो में आवाज की बात स्वीकार कर चुके हैं- सीएम
शनिवार को सीकर के कोढयारी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।गजेंद्र सिंह को नोटिस देर से पहुंचा,बचते रहे, आखिर में कोर्ट से जब नोटिस भेजा गया, जिसपर ये दिल्ली कोर्ट में स्वीकार भी कर चुके हैं कि वायरल ऑडियो में आवाज इनकी है। तो अब आपको वॉइस सैंपल देने में तकलीफ क्या है। पुलिस भी स्वीकार कर चुकी है एफिडेविट के अंदर। लोकेश शर्मा के खिलाफ इन्होंने जो केस दर्ज करवाया है, वह तो उलटा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात है।

विधायकों की मांगें को पूरा करते-करते नहीं थकता – सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने देश में इतिहास रच दिया। मुझे गर्व है कि विधायकों ने एकजुटता दिखाई, जिससे सरकार बच गई। उन्होंने कहा कि मुझसे जब जो विधायक किसी योजना या स्कीम की मांग करता करता है मैं उसपर विचार कर तत्काल प्रभाव से मंजूर करता हूं। एमएलए मांगते-मांगते थक जाता है, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकता हूं। पिछली बार भी मैंने यही किया था, यह अलग बात है कि हम चुनाव हार गए थे। लेकिन जनता एमएलए से जो भी मांग रखती है। वह हम पूरा करते हैं। लोकतंत्र में जनता जनार्दन है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम जनती की मांगों को पूरा करें।

जलशक्ति मंत्री बनने से भी राजस्थान को कोई फायदा नहीं- सीएम
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत कोठ्यारी में पूर्व विधायक सांवरमल मोर की प्रतिमा अनावरण करने पहुंचे थे। इस दौरान गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि केंद्र में राजस्थान का जलशक्ति मंत्री बना है तो सभी जिलों को फायदा होगा, लेकिन फायदा तो दूर, कोई योजना तक नहीं ला पाए। अब आप कह रहे हो कि सरकार बदलो तो पानी आएगा।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि 2020 में मध्य प्रदेश के विधायकों ने जो फैसला किया, उसी तरह राजस्थान में हो गया होता तो 13 जिले अब तक प्यासे नहीं रहते। शेखावत ने कहा कि उस समय सचिन पायलट से चूक हो गई। राजस्थान के विधायक मध्यप्रदेश जैसा फैसला नहीं ले पाए। गजेंद्र सिंह के इस बयान पर सचिन पायलट ने पलटवार किया। पायलट ने कहा कि जनता समझ गई है, अब वह आपको चुनने की चूक नहीं करेगी और झूठे वादों में नहीं फंसेगी।