May 10, 2024

सीएम गहलोत बोले- प्रधानमंत्री घोषणा करें, राजस्थान में भाजपा सरकार बने तो कांग्रेस की योजनाएं बंद ना हों

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ‘मिशन 2030’ के तहत आज झुंझुनू के बिसाऊ पहुंचे, जहां उन्होंने 150 करोड़ लागत की 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की जनहित से जुड़ी योजनाओं और उपलब्धियों पर फोकस रखा, साथ ही विरोधियों को जमकर निशाने पर लिया।

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य की तर्ज पर देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाया जाए। यदि राजस्थान में सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे सकती है, तो केंद्र सरकार क्यों नहीं दे सकती? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को घोषणा करनी चाहिए कि राजस्थान में अगर भाजपा की सरकार आएगी, तो हमारी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के नेता यहां आए तो प्रधानमंत्री से पूछ कर आएं। ये राष्ट्रवाद की बात करते क्या हम राष्ट्रवादी नहीं है? उन्होंने कहा कि असली गौ भक्त तो हम हैं। हमने गौशालाओं के अनुदान को बढ़ाया है। जबकि इन्होंने कई राज्यों में सरकारें गिराने का काम किया है। ये लोग बदला लेने के लिए दिल्ली से आ रहे हैं। इसका जवाब जनता को देना होगा क्योंकि जनता ही माई बाप है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार सभी की मांगे पूरी कर रही है।किसानों और पशुपालकों को राहत दी है। एक करोड़ लोगों को सरकार पेंशन दे रही है। सरकार ने शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है। ओपीएस ने देश में तहलका मचा दिया। जनता मांगते-मांगते थक जाएगी मैं देते नहीं थकूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आम आदमी क्या कमाए क्या खाए? दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आकर यहां वोट मांग रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने जनता के लिए क्या किया? इन बड़े-बड़े नेताओं से पूछो जब राज्य सरकार इतनी योजनाएं और कानून ला सकती है तो तुम क्यों नहीं?

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बदलने से जनता का नुकसान होता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्ता में आते ही पहले सरकार की योजनाएं बंद करते हैं। पहले भी रिफाइनरी और जयपुर मेट्रो के काम बंद कर दिए।