May 3, 2024

कांग्रेस विधायक अपने ही मंत्री के घर धरने पर बैठे : मुस्लिम डॉक्टर्स के ट्रांसफर पर गुस्साए, वापस लगाने की मांग

जयपुर जयपुर में डॉक्टर्स के ट्रांसफर को लेकर आज बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक अमीन कागज़ी अपने समर्थकों के साथ सुबह 12.30 बजे अपनी सरकार के मंत्री परसादी लाल मीणा के बंगले पर धरना देकर बैठ गए। विधायक समर्थकों ने मंत्री पर समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप लगाया। वहीं, विधायक ने ट्रांसफर ऑर्डर कैंसिल नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी दी है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री बैकफुट पर आ गए। दिन में 2.45 बजे उन्होंने उन चारों डॉक्टर्स के ट्रांसफर को वापस कैंसिल कर दिया, जिन्हें बाहर लगाया गया था।
विधायक काजी ने बताया कि पिछले दिनों का किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 4 मुस्लिम डॉक्टर को ट्रांसफर करके दूसरी जगह लगा दिया। इस मामले में जब उन्होंने मंत्री से बात की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगली लिस्ट में इन डॉक्टर को वापस पुरानी जगह लगा दिया जाएगा।
कल जब दोबारा लिस्ट जारी हुई तो उसमें उन डॉक्टर का तबादला नहीं होने से खफा विधायक अपने समर्थकों के साथ हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा के घर आ पहुंचे। विधायक और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए। मंत्री से उन चारों डॉक्टरों को तबादला वापस किशनपोल विधानसभा क्षेत्र करने की मांग पर अड़ गए।

समर्थकों ने लगाया समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप
विधायक संग आए कुछ समर्थकों ने मंत्री परसादी लाल पर समुदाय विशेष को टारगेट करने का आरोप लगा दिया। मंत्री से मुलाकात के बाद विधायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब वे विधायक बनकर आए थे तब उनके यहां चार मुस्लिम डॉक्टर्स की अलग-अलग पीएचसी में नियुक्ति हुई थी। अब उन डॉक्टर्स को पिछले दिनों ट्रांसफर करके हटा दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है।

विरोध के बाद बैकफुट पर आए मंत्री
इधर विरोध और धरना प्रदर्शन के बाद मंत्री परसादी लाल मीणा बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा कि जिन डॉक्टर्स का ट्रांसफर किया था उसे विधायक के कहने पर वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि 315 पीजी करके जो डॉक्टर्स आए उन्हें हमने वहां लगाया है जो जहां पोस्ट खाली थी और जीरो सर्विस थी। उसी में से 2-3 डॉक्टर इनके भी लग गए बाहर। विधायक ने कल जब दोबारा लिस्ट दी तो हमने उन्हें वापस एडजस्ट कर दिया उन्होंने कहा था कि हमारे यहां पोस्ट खाली है यही लगा दो तो वापस लगा दिया। क्योंकि हम MLA की डिजायर पर ही हम डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के ट्रांसफर कर रहे है।