May 9, 2024

बीकानेर.कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद््देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय स्थित सूचना केन्द्र में बुधवार को कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। एक माह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम दोपहर 1 बजे फीता काटकर शुभारम्भ करेंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष ने बताया कि प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव और संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए संदेशों, स्लोगन, रोकथाम उपाय और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील प्रदर्शित की जाएगी। आमजन का कार्यक्रम से जुड़ाव के लिए समारोह का फेसबुक के जरिए लाइव प्रसारण किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति बीकानेर डिस्ट्रिक्ट के फेसबुक पेज पर लाइव रहकर कार्यक्रम में शामिल हो सकता है। प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ निःशुल्क रहेगी।
इससे पहले मंगलवार को सूचना केन्द्र में हाइड्रोक्लोक्विनीन का छिड़काव करवा कर सम्पूर्ण स्थल को सेनेटाइज किया गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए आने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करनी होगी।