May 10, 2024

भीलवाड़ा. शहर के बाईपास पर मंगलवार सुबह 1 करोड़ की हरियाणा निर्मित शराब जब्त की गई। जो एक कंटेनर में ले जाई जा रही थी। कंटेनर में शराब के कुल 1325 कार्टन जब्त किए गए। इस कार्रवाई को आबकारी विभाग द्वारा अंजाम दिया गया। जिसमें ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे फिलहाल शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शराब से भरा कंटेनर अजमेर की तरफ से गुजरात की तरफ जा रहा था। जिसमें हरियाणा निर्मित अवैध शराब बड़ी मात्रा में भरी थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा कंटेनर को भीलवाड़ा के पास नाकाबंदी कर रोका गया। जहां तलाशी में शराब बरामद की गई।

अजमेर जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त राजेंद्र राठौड़ के निर्देशन में सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह राणावत और आबकारी थाना भीलवाड़ा शहर रामगोपाल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें 14 चक्का ट्रक में शराब तस्करी की जा रही थी।