May 5, 2024

आधार-पैन कार्ड जैसे 10 काम घर आकर करेंगे ई-मित्र:4 कैटेगरी के लोगों को मिलेगी ये सुविधा, और आसान हो जाएगी जिंदगी
बीकानेर।
राजस्थान के 15 लाख से ज्यादा दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा और सिलिकोसिस से बीमार व्यक्तियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री हमारी जिम्मेदारी योजना के तहत अब इस कैटेगरी के लोगों को ई-मित्र पर मिलने वाली सभी सर्विसेज के लिए ई-मित्र कियोस्क पर जाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ अब आपको नंबर डायल करना है सेवा आपके घर पर निशुल्क मिलेगी।
राजस्थान में ई-मित्र पर मिलने वाली सर्विस के लिए अब दिव्यांग, बुजुर्गों, विधवा या सिलिकोसिस से बीमार व्यक्ति को ई-मित्र केंद्र या कियोस्क पर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार ने ऐसे करीब 15 लाख 62 हजार लोगों के लिए घर बैठे ये सुविधा उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। इस योजना को मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना के नाम से लागू किया जायेगा।
खास बात ये है कि इस सुविधा के लिए व्यक्ति से कोई चार्ज या शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। ये सुविधा शुरू होने के बाद बुजुर्ग, दिव्यांग या विधवा महिला घर बैठे अपनी सामाजिक पेंशन के वैरिफिकेशन, आवेदन से लेकर हर वह काम जो ई-मित्र के जरिए होते हैं, वह करवा सकेंगे। दरअसल राज्य में राज्य में लाखों बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा और सिलिकोसिस पीडि़त मरीज है। जो सोशल पेंशन के लिए ई-मित्र केंद्र पर वैरिफिकेशन करवाने के अलावा राशन में नाम जुड़वाने, जाति, मूलनिवास, पेंशन, पालनहार योजना आदि में नाम जुड़वाने के लिए जाते हैं। इसके अलावा दिव्यांग, विधवा महिलाएं जाति प्रमाण पत्र, भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरने या दूसरे काम के लिए उन्हें ई-मित्र केंद्र पर जाते हैं तो उन्हें परेशानी होती है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री हमारी जिम्मेदारी योजना शुरू की है, जिसमें ये सभी सर्विस इन कैटेगिरी के लोगों को फ्री और घर बैठे उपलब्ध करवाने का निर्णय किया।

इन कैटेगरी के 15.62 लाख लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
1- ऐसे बुजुर्ग जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है और उनके घर पर कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।
2- ऐसी विधवा महिला जिसके घर कोई भी दूसरा पुरूष सदस्य नहीं है।
3- दिव्यांग पुरूष या महिला जिसके घर कोई दूसरा सहयोगी व्यक्ति नहीं है।
4- सिलिकोसिस से पीडि़त मरीज।

इस तरह से होगा काम
डिपार्टमेंट ऑफ इन्फोर्मेशन टैक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर उमेश चंद जोशी ने बताया कि इस सर्विस को शुरू करने के लिए टेंडर कर दिए हैं। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इस सर्विस को शुरू किया जाएताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करना होगा। कॉल करके अपनी खुद की जानकारी और ली जाने वाली सेवा के बारे में बताना होगा। कॉल के बाद आपके पास सर्विस प्रोवाइडर का एक व्यक्ति, जिसे सेवा प्रेरक कहा गया है वो आपके घर आएगा। जहां वह आपके आवेदन से सम्बंधित सभी कार्य करेगा। आपके आवेदन की मंजूरी के बाद वो आपके सर्टिफिकेट को आपके घर तक पहुंचना भी सुनिश्चित करेगा। यह पूरी तरह से निशुल्क होगा इसके लिए बेनेफिशरी (लाभार्थी) को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
बहरहाल, साथ ही मुख्यमंत्री हमारी जिम्मेदारी योजना के तहत सरकार के द्वारा इस योजना के पात्र लोगों को जन आधार प्रोफाइल में उपलब्ध मोबाइल नंबर प्रोएक्टिव पर कॉलिंग करवाई जाएगी औऱ उनकी आवश्यकता के अनुरूप सेवा प्रेरक उनके घर पर जाएगा और उनकी चाही गयी सेवा का लाभ उसे निश्चित समय में घर बैठे देना सुनिश्चित करेगा। उम्मीद है कि इस योजना के शुरू होने के बाद बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।