April 26, 2024

एफसीआई ने अब तक की 39.71 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद
बीकानेर।
प्रदेश में भारतीय खाद्य निगम रबी विपणन वर्ष 2023-24 के तहत 20 मार्च से लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद कर रहा है। इसके तहत प्रदेश में अब तक 39.71 लाख क्विंटल गेहूँ की खरीद की जा चुकी है, जिससे 32671 किसान लाभान्वित हुए है। प्रदेश में सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद सुचारु रूप से चल रही है। किसान समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय हेतु पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है और अगर ऑनलाइन पंजीकरण में कोई परेशानी आती है तो किसान गेहूं बिक्री हेतु आवश्ययक दस्तावेज़ यथा जमाबंदी, गिरदावरी, जनाधार/आधार एवं बैंक पास बुक के साथ सीधे मंडी में खरीद अधिकारी से संपर्क कर सकते है। किसानों की सुविधा हेतु उनके नजदीक में खरीद केंद्र खोले गए है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद हेतु 232 खरीद केंद्र संचालित किए जा रहे है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी इसलिए किसान तय समय के भीतर अपनी उपज को मंडी में लेकर आए, क्योंकि असामयिक बरसात के कारण इस बार गेहूं के खराब होने की आशंका ज्यादा है। गेहूँ बेचान में किसी भी तरह की परेशानी हो तो किसान भाई एफसीआई अधिकारी से दूरभाष संख्या 7412034007 अथवा 7412034010 पर संपर्क कर सकते है।