April 26, 2024

चौराहे पर लगा झंडा फाड़ा, माहौल तनावपूर्ण, राजद्रोह का मामला दर्ज
जालोर। जालोर के अस्पताल चौराहे पर लगे भगवा झंडे को युवकों की ओर से फाड़ने की घटना के बाद मामला तनाव पूर्ण हो गया। मामले में हिंदूवादी संगठनों ने झंडा फाड़ने की घटना के दौरान आरोपियों की ओर से देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगाया। साथ ही देशद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इधर, सवेरे करीब 10.30 बजे घटित हुए इस घटनाक्रम में पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने जालोर निवासी अरमान खां, मंसूर अहमद व मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला भी कोतवाली थाने पहुंचे, जहां आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। सीआई अरविंद कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन जनों के खिलाफ धारा 124-ए, 153-ए, 295-ए और 295 में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस उप अधीक्षक की मौजूदगी में दोपहर में फिर से यहां पर भगवा झंडा लगा दिया गया। प्रवीणसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें भगवा ध्वज को फाड़ने और झंडे को तोड़कर फैंक देने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में आरोपी की कॉल डिटेल निकालने की मांग की है।
इनका कहना है
प्रकरण में प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। मैं अन्य समाज के लोगों से भी अपील करता हूं कि इस तरह के बदमाशों का साथ नहीं देना चाहिए। प्रशासन से भी मांग करता हूं कि मामले में उचित कार्रवाई हो ताकि माहौल नहीं बिगड़े।
जोगेश्वर गर्ग, विधायक, जालोर