May 11, 2024

बीकानेर। शहर के सबसे व्यवस्ततम एवं आबादी क्षेत्र इलाकों में प्रतिदिन होने वाली हेलमेट चैकिंग पर रोक की मांग को लेकर सावधान इण्डिया ०७७ संस्थान की ओर से आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशसिंह भदौरिया ने बताया कि यातायात पुलिस विभाग की ओर से पिछले कुछ समय से शहर के सबसे व्यवस्तम मार्ग कोटगेट थाने के सामने, लालजी होटल के सामने, सांखला फाटक, केईएम रोड, जूनागढ़ के आगे, मुख्य डाकघर के सामने, लेडी एल्गिन स्कूल के पास, सादुल सिंह सर्किल, फड़बाजार पाइंट, पुरानी गजनेर रोड आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन की जाने वाली हेलमेट चैकिंग के कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भदौरिया ने बताया कि यातायात विभाग की ओर हाईवे व क्षेत्रों के प्रवेश द्वारों पर चैकिंग नहीं कर आबादी क्षेत्रों में चैकिंग कर चालान के माध्यम से टारगेट पूरा किया जा रहा है। संस्थान की ओर से मांग की जाती है कि हेलमेट चैकिंग व्यवस्ततम मार्गों से हटाई जाए।