April 28, 2024

Dating App से मुलाकात, चार साल की शादी में दर्जनों टॉर्चर और सरकारी बैंक अफसर की मौत, हैरान कर देगी रियल स्टोरी

जयपुर। दिल्ली से कुछ दिन पहले ही जयपुर में ट्रांसफर हुए एक दंपत्ति की खुशियों का अंत पत्नी की मौत के साथ हुआ है। जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस ने बैंक अफसर पति, सास और पति के मामा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिस युवती की मौत हुई है वह भी सरकारी बैंक में अफसर रैंक पर थी। फिलहाल पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि जिसकी मौत हुई है वह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीतापुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर थी। उनका नाम मेघा कौशल था। उनके पति शिवम एसबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पोस्टेड है। पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात डेटिंग एप से हुई थी और उसके बाद चार साल पहले दोनो की शादी हुई थी। दोनों का परिवार भी खुश था। दोनों दिल्ली में पोस्टेड थे और उसके बाद कुछ समय पहले दोनों को जयपुर में पोस्टिंग मिली। जांच में सामने आया कि सुसाइड से पहले मेघा और शिवम का झगड़ा हुआ था। मेघा अपने पिता के पास दिल्ली जाना चाह रही थी , लेकिन शिवम ने एन वक्त पर दिल्ली जाने से मना कर दिया था। जबकि पिता और माता ट्रेन में थे और बेटी को लिवाने के लिए जयपुर आ रहे थे। लेकिन कुछ देर के बाद एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि आपकी बेटी एसएमएस अस्पताल में है। दिल्ली से आए पिता ने बताया कि हम अस्पताल में तलाश करते रहे, जब बेटी के पास पहुंचे तो पता चला कि उसे मरे काफी समय हो गया है। मेघा के पिता दुर्गेश सिंह ने पुलिस को बताया कि मेघा जब भी फोन करती परेशान रहती थी,। दुर्गेश सिंह ने पुलिस को बताया कि तीन.चार साल से लगाता लगातार शिवम, बेटी मेघा को बच्चे नहीं होने के ताने देता था। शिवम की मां भी दहेज के लिए परेशान करने लगी थी । दिवाली पर आए शिवम के मामा ने भी बेटी को धमकाया था। वह टूट चुकी थी, वह हमारे पास आना चाहती थी, लेकिन उसे इतना टॉर्चर कर रखा था कि उसे अकेला तक नहीं छोड़ते थे। पिता का आरोप है कि शिवम बिना बताए बेटी के अकाउंट से रुपए तक निकाल लेता था । जब इस बारे में मेघा पूछताछ करती तो झगड़े शुरू हो जाते थे । बजाज नगर पुलिस ने बताया कि दंपत्ति दिल्ली से इसी साल मार्च में जयपुर के बजाज नगर में शिफ्ट हुए थे ।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में शिवम और मेघा के साथ काम करने वाले लोगों और उनके अपार्टमेंट में रहने वाले उनके पड़ोसियों से भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मेघा का शव उसके कमरे में लटका मिला था। संभव है कि उसने सुसाइड़ किया हो। लेकिन पिता का आरोप है कि उसे मारकर लटकाया गया है। अब बजाज नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शव लेकर परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं। उधर पति, सास और अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।