May 10, 2024

बीकानेर.बीटीयू के संघटक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में _‘‘आओ मुष्किलों को हरातें हैं, आज दिन भर मुस्कुरातें हैं, योगाभ्यास से रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाकर कोविड-19 को हरातें हैं‘‘_ संकल्प के साथ सामाजिक दायित्व सैल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि भारत में उत्पन्न इस विद्या को विष्वभर ने अपनाया गया। उन्होंने कहा कि योग का सम्बंध मात्र स्वास्थ्य से नहीं, योगाभ्यास द्वारा मनुष्य स्वयं के कर्म व व्यवहार को भी सही दिषा प्रदान करता है।

कार्यक्रम की इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय योग गुरू विजेंद्र शर्मा ने अपने योग अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा करते हुए बताया कि योग का परचम इस धरा पर लहराकर योग को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता देकर यूएनओ ने यह साबित किया है कि योग किसी धर्म से सम्बंधित नहीं अपितु यह एक विद्या है, जिसके माध्यम से प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन प्रबन्धन की कला को समझ सकता है।उन्होंने बताया कि पातन्जलि जो योग के प्रणेता थे, उनके द्वारा बताये गये विभिन्न येाग सूत्रों को उल्लेख करते हुए प्रतिभागियों को महर्षि पातन्जलि के प्रमुख योग सूत्रों का आॅनलाईन माध्यम द्वारा योगाभ्यास भी करवाया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रष्नोत्तरी सत्र माध्यम से सभी की मुख्य समस्याऐं जैसे ध्यान केन्द्रित न होना, आॅनालाईन माध्यम से सभी कार्य करने के कारण आंखों में परेषानी, अनिद्रा, आलस्य, तनाव ईत्यादि के निदान हेतु कुछ प्रमुख व सूक्ष्म योगासन जैसे त्रिकोणासन, वृक्षासन, भ्रामरी, मेडिटेशन, योगनिद्रा आदि का सुझाव भी योगगुरू द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम के अन्त में विष्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं बीकानेर तकनीकी विष्वविद्यालय के निदेषक अकादमिक डाॅ. यदुनाथ सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मेरा योगाभ्यास मेरा स्वास्थ्य प्रतियोगिता भी विष्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने अपने योगाभ्यास के वीडियो भेजकर भाग लिया जिसमें प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के वीडियो आयुष मन्त्रालय के लिंक पर साझा किये गयें है व विष्वविद्यालय के सोषल मीडिया अकाउण्ट पर अपलोड कर दिये गयें है।
कार्यक्रम के संचालक डाॅ. गुरवीर सिंह व डाॅ. गायत्री शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी विद्यार्थीगण, षिक्षकगण व कर्मचारियों ने अपने घर रहकर आॅनलाईन माध्यम से सत्र का लाभ लिया। कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के दौरान अन्य प्रतिभागियों ने जुुड़कर अपना उत्साह दिखाया।