May 8, 2024

मंत्री गुढ़ा बोले- पायलट के खिलाफ षड्यंत्र किया : अभिमन्यु की तरह घेरकर मारने की साजिश हुई; सचिन करे तो गद्दारी, ये करे तो वफादारी

जयपुर/झुंझुनूं। राजस्थान में सियासी बवाल रोकने के लिए कांग्रेस हाईकमान की तरफ से नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद कई नेताओं का सब्र टूटता दिख रहा है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी की है।
उन्होंने कहा- मानेसर जाने वाले 5 विधायकों को जब मंत्री बना सकते हैं तो पायलट को सीएम क्यों नहीं? मंत्री ने पायलट के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। बोले- जैसे महाभारत में अभिमन्यु को बड़े-बड़े महारथियों ने साजिश करके घेरकर मारा था। ऐसी ही साजिश पायलट के साथ की गई। गुढ़ा उदयपुरवाटी में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गुढ़ा ने कहा- मुख्य सचेतक की बात विधायक न माने तो सदस्यता चली जाती है। विधायक की सदस्यता खत्म करने का जिन्हें अधिकार है, उन्होंने पायलट के साथ साजिश की। पायलट की सारी बात सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी ने सारी बात सुनी। पहली बार यह हुआ कि दिल्ली से आने वाले आब्जर्वर के खिलाफ बगावत हुई।

पायलट करे तो गद्दारी, ये करे तो वफादारी
पायलट करे तो वह बगावत। ये करे वह वफादारी। मैं जहां इनकी मीटिंग हो रही थी, उनके सामने खड़ा हुआ। जो सड़कें लाल करने की बात कर रहे थे, मैं उनको स्टूडेंट लाइफ से जानता हूं।

मंत्रियों ने पायलट को गालियां दीं, फिर भी संयम नहीं खोया
गुढ़ा ने कहा- पायलट के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया, सारे लोगों ने जब उन्हें टारगेट बनाया । मैं अपने आप को रोक नहीं सका। मैंने कहा कि ये गलत है। जो लोग पायलट के साथ दिल्ली गए वो पायलट को दिल्ली छोड़कर दूसरे खेमे में घुस गए। आपने पायलट के साथ के 5 विधायकों को मंत्री बना दिया, अब आप जिस तरह की भाषा प्रयोग कर रहे हैं, वह गलत है।