May 10, 2024

घर से बाहर निकले तो लगाएं मास्क
नो मास्क, नो एन्ट्री’ पोस्टर का हुआ लोकार्पण

बीकानेर.जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, बाजारों, कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक परिवहन के साधनों, सामाजिक आयोजनों आदि में पर ’नो मास्क, नो एन्ट्री’ का संकल्प लेने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव केे लिए घर से बाहर निकलने के बाद हर समय मास्क पहनना सबसे प्रभावी तरीका है।
मेहता बुधवार को कलक्टर सभागार में ‘नो मास्क नो एन्ट्री’ के पोस्टर ,स्टीकर और बैनर के विमोचन अवसर पर बोल रहे थे। इस प्रचार सामग्री को जिले के 15 से अधिक औद्योगिक, व्यापारिक और उद्योग संगठनों ने छपवाया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में खुद की रक्षा करने से ही औरों की रक्षा संभव है। एक संक्रमित व्यक्ति बड़ी संख्या में अन्य लोगों की जान को जोखिम में भी डाल सकता है। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में हम सभी लोग मिलकर ही कामयाब हो सकेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में एक भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलेगा और ना ही किसी दुकानदार,व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाई द्वारा ऐसे किसी व्यक्ति से कोई व्यवहार करेगा, जिसने मास्क नहीं पहना हो। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां और व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर बहुत स्पष्ट शब्दों में लिखे ’नो मास्क नो एंट्री’ का स्टीकर अथवा बैनर लगाएंगे। इस पर कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक इकाइयों, उद्योग संघों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को विश्वास दिलाया कि वे लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे और कहा कि हम सब अपनी इकाइयों के बाहर ’नो मास्क, नो एन्ट्री’ का यह पोस्टर चस्पा करेंगे।
पोस्टर, पेम्पलेट, स्टिकर और बैनर का विमोचन करने के बाद जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिला प्रशासन की यह मंशा है कि आमजन को यह समझाईश करें कि वह ’बिना मास्क’ के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेंगे और आमजन को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। हमारा प्रथम दायित्व यही है कि आप-हम मिलकर लोगों को बताएं की मास्क लगाना एकमात्र रास्ता है कोरोना को हराने का। आमजन के अगर समझ में नहीं आता है तो फिर चालान काटे जायेंगे। साथ ही मेहता ने यह भी कहा कि बीकानेर कि समृद्ध संस्कृति रही है कि यहां का नागरिक सरकार और प्रशासन की बात को अकरशः मानता है और आत्मसात भी करता है। बीकानेर वासियों के ऐसे संस्कार हैं कि प्रशासन को कोई सख्त कदम नहीं उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार के इस आदेश की पालना करते हुए मास्क का उपयोग करेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक मुहिम चलाकर प्रत्येक घर के बाहर भी इस तरह का पेंपलेट और स्टीकर लगाये जाएगे ’नो मास्क, नो एन्ट्री।
बीकानेरियत इसमें दिखाई देगी
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि नो मास्क, नो एंट्री के इस पोस्टर बैनर आदि में जो ’लोगो’ यूज किया गया है ’काकोसा रो कैणो है, मास्क बिना नीं रैणो’ स्लोगन प्रदेश में चल रहे नो मास्क नो एंट्री’ पोस्टर, बैनर से हटकर है जिसमें बीकानेरियत की झलक दिखाई दे रही है। इस लोगो से प्रेरित होकर और अधिक लोग इस मुहिम से जुडेंगे। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए प्रचार सामग्री तैयार करवाई गई है। जिला कलेक्टर व न्यास अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर, बैनर जिले के सभी राजकीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के अधिकारी यह पोस्टर-बैनर नगर विकास न्यास से प्राप्त कर सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने कहा कि 15 से अधिक व्यापारिक संगठनों और औद्योगिक संगठनों द्वारा प्रशासन को कोरोना संक्रमण रोकने मंे दिया गया सहयोग मिसाल है। पोस्टर, आदि बीकानेर के सभी पुलिस थानों में भी चस्पा किए जाएंगे।
इन औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठान का रहा सहयोग
बीकानेर उद्योग संघ व बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, बीछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष सुंदर जोशी, आई.जी.सी. खारा ग्रोंथ सेंटर उद्योग संघ अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, करणी उद्योग संघ अध्यक्ष महेश कोठारी, रानीबाजार उद्योग संघ सचिव कमल बोथरा, लाभूजी का कटला एसोसिएशन अध्यक्ष अनंतवीर जैन, बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन अध्यक्ष भंवरलाल गोलछा, जैन मार्केट व्यापार एसोसिएशन सचिव विलियम शर्मा, महात्मा गांधी रोड़ व्यापार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमजी खण्डेलवाल व सचिव जतिन यादव, सुखलेजा मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अहलानी, बड़ी एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल का सहयोग रहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। पोस्टर बैनर और पैम्पलेट विमोचन कार्यक्रम का संचालन सहायक साक्षरता अधिकारी राजेंद्र जोशी ने किया।