May 3, 2024

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को जयपुर लाई पुलिस : जी-क्लब पर फायरिंग मामले में होगी पूछताछ, 100 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात

जयपुर। G-क्लब पर फायरिंग मामले में जयपुर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार रात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जयपुर लेकर आई। पंजाब के चंड़ीगढ से प्रोडेक्शन वारंट पर जयपुर पुलिस ने लॉरेंस को अरेस्ट किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में जयपुर लाया गया है। जवाहर सर्किल थाने में अब उससे पूछताछ की जाएगी। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक जवान जवाहर सर्किल थाना परिसर और आस-पास तैनात किए गए है।
गुरुवार सुबह वीसी के जरिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। लॉरेंस के खिलाफ G-क्लब के मालिक के द्वारा रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर 17 राउंड फायरिंग कराने के मामले के साथ ही और बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने के मामलों में भी पूछताछ होंगी।
जवाहर सर्किल स्थित G-क्लब पर फायरिंग मामले में लॉरेंस बिश्नोई को अरेस्ट करने बुधवार सुबह जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पंजाब पहुंची थी। प्रोडेक्शन वारंट लेकर पंजाब जेल से लॉरेंस को अरेस्ट किया गया। जिसके बाद चंड़ीगढ़ से बख्तरबंद गाड़ी में लॉरेंस को 7 कमाड़ो सहित बैठाया गया। बख्तरबंद गाड़ी के आगे-पीछे सुरक्षा की नजर से पुलिस जवानों की चार गाड़ियां भी पंजाब से जयपुर आई। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार रात करीब 7:30 बजे उसे लेकर जयपुर आई। जवाहर सर्किल थाने में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किसे लाया गया, उसे देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ तक जमा हो गई। बख्तरबंद गाड़ी से लॉरेंस को धक्का मारकर नीचे उतारा गया। उसके बाद पकड़कर पुलिस जवान तेजी से थाने के अंदर ले गए।

पूर्व में भी लॉरेंस को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ले चुकी रिमांड पर
लॉरेंस बिश्नोई को इससे पहले भी आदर्श नगर में एक व्यापारी को धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस तिहाड़ जेल से रिमांड पर लेकर आई थी। उस दौरान लॉरेंस को पूछताछ के लिए गांधी नगर थाने में रखा गया था। इस बार भी लॉरेंस को ईस्ट जिले की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने वाली है। लॉरेंस के जयपुर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जवाहर सर्किल थाने में लॉरेंस को रखा गया है, उसकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संभवतः जयपुर में दर्ज हुए अन्य रंगदारी के मामलों में भी अलग-अलग थाना पुलिस लॉरेंस को अलग-अलग मुकदमों में रिमांड पर ले सकती है।