May 10, 2024

(राजस्थानी चिराग की खास खबर )
जयपुर
. राजस्थान में कोरोना जैसी महामारी के बढते प्रकोप को काबू में करने के लिए राज्य सरकार गंभीर हो गई है, क्योंकि पाबंदियों पर जैसे जैसे छूट दी गई, कोरोना मरीजों की संख्या जबरदस्त बढती जा रही है और मौतों का आंकड़ा भी आसमान छूता जा रहा है, पिछले बीस दिनों में 35 हजार के करीब कोरोना बिमारी की चपेटमें लोग आ गये और मरने वालों की संख्या सैकड़ों पहुंच गई , जो उससे पहले तीन महीनों में भी नहीं थी, इसका कारण प्रशासनिक स्तर पर लाॅक डाऊन में लगातार दी जा रही छूट को माना जा रहा है, साथ में यह भी कहा जावे तो गलत नहीं होगा कि

लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपाय बताकर जागृत करने में सरकारी प्रचार तंत्र भी पूर्णतया विफल रहा है। लगातार तेजी से बढती इस महामारी को रोका कैसे जा सकता है, इस बात पर पिछले तीन दिनों से अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंथन कर रहे हैं, और कल थोड़ा सख्ती दिखाते हुए कई पाबंदियां के साथ प्रदेश के 11 जिलों में आगामी 31 अक्तूबर तक के लिये धारा 144 लगादी गई है, मगर लगता नहीं कि इससे कोई ज्यादा फर्क पडेगा, इसलिए आज भी कोरोना जैसी महामारीके बढ़ते प्रकोप को कैसे रोका जा सकता है, इस बात को लेकर उच्चस्तरीय बैठकें चल रही है, जो खबर बाहर निकलकर आई है उसके अनुसार तो अब इसकी रोकथाम का राज्य सरकार के पास अंतिम फैसला ” लाॅक डाऊन ” करना ही बचा है, इसलिए यह कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्दी ही राज्य में कम से कम 15 दिन का लाक डाऊन हो सकता है, हालांकि अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है, मगर विकल्प निकलता लग नहीं रहा है।