May 10, 2024

राजस्थान में अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका मानसून एक बार फिर सक्रिय है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के बनने तथा मानसून ट्रफ तथा पूर्वी हवाओं के प्रभाव से राज्य में आगामी शुक्रवार से रविवार यानी तीन दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।


अब तीन दिन फिर बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
रविवार को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात के साथ बादल गरजने तथा बिजली गिरने की आशंका है।

पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई

राज्य में पिछले 24 घंटों में पूर्वी तथा पश्चिमी राजस्थान में बारिश हुई। सबसे अधिक जैसलमेर के रामगढ़ में 33 मिमी बारिश हुई। सिरोही के रेवदर में 21, उदयपुर के गिर्वा में 15 तथा प्रतापगढ़ में 15 मिमी बारिश हुई। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, जैसलमेर, में भी पानी बरसा।

वहीं प्रदेश में दिन और रात का तापमान स्थिर बना हुआ है। बीती रात सबसे अधिक तापमान फलौदी में सबसे अधिक तापमान 30.0 डिग्री रहा। गंगानगर में 28.1, जोधपुर में 27.1 तथा जयपुर में 26.2 डिग्री तापमान रहा।