May 9, 2024

आरबीएसई 5वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आईटी सेवा केंद्र से करेंगे रिलीज
बीकानेर। राजस्थान 5वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार एक जून को खत्म हो जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला गुरूवार को आईटी सेवा केंद्र से रिजल्ट जारी करेंगे। आपको बता दें कि पांचवी बोर्ड का रिजल्ट शाला दर्पण के पोर्टल पर देखने को मिलेगा। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
मिली जानकारी केअनुसार बीकानेर से शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला जारी परिणाम करेंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं की ओर से परिणाम तैयार किया गया है। गुरूवार को बीकानेर के आईटी सेवा केंद्र से दोपहर करीब 1:30 बजे परिणाम जारी होगा। पांचवीं बोर्ड परीक्षा में 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। विद्यार्थी शाला दर्पण पोर्टल पर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 21 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुईं थी।