May 10, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में हंगामा और मारपीट : ग्रामीणों के हमले में हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल घायल, 2 आरोपी गिरफ्तार

बूंदी। प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल चल रहे हैं। ग्रामीण ओलिंपिक के दौरान कई जगहों पर हंगामे और मारपीट की घटनाएं भी हो रही है। बूंदी की कई ग्राम पंचायतों में भी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के दौरान हंगामे और मारपीट की घटनाएं सामने आई है। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। बूंदी के दबलाना थाना के आरसी खेड़ा गांव में मारपीट में एक हेड कॉन्स्टेबल और मेण्डी ग्राम पंचायत में एक कॉन्स्टेबल घायल को चोटें आई है। पुलिस ने एक मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1 आरोपी फरार है, जबकि दूसरे मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आरसी खेड़ा ग्राम पंचायत में ओलिंपिक खेल के दौरान धनाव और नंद गांव के बीच क्रिकेट का मैच चल रहा था। इस दौरान फर्जी खिलाड़ी को लेकर विवाद हो गया और कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर हंगामा कर दिया। इस पर स्कूल के प्रिंसिपल रामप्रसाद मीणा ने पुलिस को सूचना दी तो दबलाना थाना से हेड कॉन्स्टेबल अशोक जैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुछ ग्रामीणों को हंगामा करने से टोका तो 3 युवकों ने उनके साथ लकड़ी से मारपीट कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट के आरोप में मीणा का झोपड़िया निवासी रोहित मीणा, मोहित मीणा व राकेश मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1 आरोपी फरार है।

मेण्डी ग्राम पंचायत में एक कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ा
दबलाना थाना क्षेत्र की मेण्डी ग्राम पंचायत में मैच के दौरान एक दल के पक्ष में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान वहां खड़े कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह समझाइश करने पहुंचे तो पीछे से एक व्यक्ति ने लकड़ी से सिर पर वार कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लकड़ी से हमले के बाद कॉन्स्टेबल के सिर से खून बहने लगा तो उसे हिंडोली अस्पताल लेकर आए, जहां उसके सिर पर 3 टांके लगाए। दबलाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट पर अमरपुरा निवासी सुरेश, दुर्गा लाल, मोहनलाल देवराज के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
दबलाना थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों में कई जगहों से हंगामे की जानकारी मिली। इस पर कानून व्यवस्था के लिए कॉन्स्टेबल भिजवाए थे। गांवों में उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, जो निंदनीय हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।