May 10, 2024

बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह का मिनट-टू-मिनट पूर्वाभ्यास कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को हुआ।

प्रो. सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाले वर्चुअली दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए इसका पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान अतिथियों के आगमन से प्रस्थान तक समस्त गतिविधियां आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे से आयोजित होगा। समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से अतिथि एवं विद्यार्थी जुड़ेंगे। दीक्षांत समारोह के लिए विद्यार्थियों के पंजीकरण का कार्य अब गति पकड़ चुका है। मंगलवार सायं तक लगभग 350 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। पंजीकरण 27 अगस्त को सायं 5 बजे तक करवाया जा सकेगा। इसका लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।

इससे पहले कुलपति ने आयोजन से जुड़ी सातों कमेटियों की कार्य प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि बुधवार तक विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, आइसीएआर के अधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों को कार्यक्रम का लिंक भिजवा दिया जाए। उन्होंने विश्वविद्यालय में बनने वाले संविधान पार्क की शिला पट्टिका एवं प्रसार तथा अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रकाशित होने वाली पुस्तिकाओं की प्रगति भी जानी।