May 5, 2024

फायरिंग में घायल युवक ने तोड़ा दम : दो दिन से वेंटीलेटर पर था, बाइक सवार युवक गोली मारकर भागे थे

श्रीगंगानगर। दो दिन पहले फायरिंग में घायल युवक ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक एक प्राइवेट हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर था। मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर पोस्टमार्टम करवाया।
दरअसल, श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर के उधम सिंह चौक पर मंगलवार को कार सवार चार युवकों सुनील कुमार, राजकरण, सुच्चा सिंह और मनप्रीत सिंह पर बाइक सवार लोगों ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग से घबराकर चारों युवकों ने कार की स्पीड बढ़ा दी थी। इससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और ऊधम सिंह चौक से कुछ आगे ट्रोले से टकरा गई। कार सुनील कुमार चला रहा था। हादसे के दौरान सुनील कुमार को गंभीर चोट आई। उसे तुरंत श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां दो दिन इलाज के बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
हादसे में घायल युवक की मौत की जानकारी मिलते ही श्रीगंगानगर के कुछ लोग सरकारी अस्पताल में जुट गए। इन लोगों ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में पुलिस प्रशासन ने इन लोगों को समझाकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

दोनों पक्षों में थी रंजिश
जांच अधिकारी विक्की नागपाल ने बताया कि दोनों पक्षों में शराब के कारोबार को लेकर रंजिश थी। इसी कारण बाइक सवार युवकों ने कार सवार लोगों पर हमला किया। अभी आरोपियों की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।