May 3, 2024

सूने मकान के 6 ताले तोड़ की चोरी : एक किलो चांदी, 15 तोल सोना, 60 हजार की नगदी पार, पत्थरों का ढेर मिला

बांसवाड़ा। सूने मकान में वारदात कर चोर एक किलो चांदी, 15 तोला सोना और 60 हजार की नगदी ले गए। मैन गेट के दरवाजे पर लगे ताले सहित चोरों ने भीतर कमरों में लगे हुए 6 ताले तोड़े। वहीं किराएदार के कमरे का ताला तोड़ने के बावजूद चोर भीतर नहीं गए। हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी से करीब 150 मीटर दूर स्थित घर में घुसे चोरों ने वारदात रात 1 बजे बाद की। चोरों ने खुद की सुरक्षा के लिए मकान में पत्थरों के ढेर लगाए। ताकि जरूरत पर इन पत्थरों से हमला कर सकें। सूचना पर शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मामला कोतवाली थाने के हाउसिंग बोर्ड इलाके का है।
हाउसिंग बोर्ड निवासी अशाेक कुमार चौधरी पुत्र शंकरलाल चौधरी (LIC एजेंट) ने बताया कि उनका पैतृक गांव भूंगड़ा में है। बीती शाम पारवारिक कारणों के चलते वह परिवार के साथ शाम साढ़े 7 बजे भूंगड़ा को निकले थे। घनी आबादी वाले इलाके में घर होने के कारण किसी को रात में सुलाया भी नहीं था। पड़ौसियों के हिसाब से रात 1 बजे तक मकान के बाहर ताला लटका था। सुबह करीब पौने 8 बजे पड़ौिसयों को वारदात का पता चला तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी। पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया कि चोर उनके घर से 250-250 ग्राम वजनी चांदी की चार पायजेब, दो सोने की चैन, एक सोने का ब्रेसलेट, चार सोने की अंगूठी, मकान मालिक के कमरे से 50 हजार और फर्स्ट फ्लोर पर बेटे के कमरे से 10 हजार की नगदी ले गए।

किराएदार का ताला तोड़ा, भीतर नहीं घुसे
परिवार ने पुलिस को बताया कि चोरों ने 6 कमरों के ताले तोड़े, लेकिन किराएदार वाले कमरे में चोर भीतर नहीं गए। किराएदार मूल तौर पर राजसमंद का रहने वाला है, जो यहां पर पानी पूरी का धंधा करता है। किराएदार राखी के बाद से यहां नहीं लौटा है। करीब दो साल से इस मकान में किराए पर रहता है।

तीखे और मजबूत पत्थरों का ढेर
मकान में प्रवेश के साथ ही चोरों ने हथेली में मजबूत पकड़ वाले करीब 10 पत्थर इकट्‌ठा कर रखे थे। ताकि किसी भी आशंका पर या किसी के भीतर आने के दौरान वह उन पत्थरों का उपयोग हमले में कर सकें। हाउसिंग बोर्ड चौकी के SI कन्हैयालाल ने सूचना के बाद वारदात स्थल का मौका मुआयना किया।