May 2, 2024

जयपुर. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर प्रदेश के सभी हिस्सों में शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के लिये येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के विभिन्न इलाकों में आज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई को प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, प्रदेश के 5 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक और सवाई माधोपुर जिला शामिल है।


गुरुवार को कई जगह बरसे थे बदरा

गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिला था। उदयपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू और जयपुर में अच्छी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जयपुर में 17 एमएम, उदयपुर में 27, चूरू में 23, श्री गंगानगर में 30 और सीकर में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।


उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा मानसून

प्रदेश में मानसून इस बार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है। मानसून को प्रदेश में प्रवेश किये हुए एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक उदयपुर में एक-दो जोरदार बारिश को छोड़कर कहीं भी बहुत अच्छी बारिश नहीं हुई है।