May 10, 2024

राजस्थानी चिराग रिपोर्टर
बीकानेर। शहर में इस समय मानसून की झमाझम बारिश जमकर मेहरबान हो रही है। बीकानेर में शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। मंगलवार को भी अलसुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। हालांकि दिनभर तेज धूप भी खिलती रही। इससे हल्की गर्मी का एहसास भी हो रहा था। बीकानेर में इस बार मानसून जमकर बरसा है। बीकानेर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में हर साल से ज्यादा इस बार सावन में बरसात हुई है। इससे किसानों के चेहरे खिले हुए है। किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी बरसात के कारण जमाना अच्छा होगा। प्रदेश की बात करें तो बारिश कहीं राहत दे रही है तो कहीं पर अब आफत का सबब बनती जा रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब 40 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई तो वहीं करीब 16 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 205 एमएम बारिश के चलते अब बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं।
इस दौरान भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर और जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में अत्यंत भारी 205 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर तहसील में 175 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान करीब आधा दर्जन जिलों में अति भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते अब लोगों को गर्मी और उमस से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है तो वहीं गिरते हुए तापमान के चलते कूलर और एसी पर भी ब्रेक लग चुका है।