May 11, 2024

महिला पार्षद व पति 1.50 लाख की घूस लेते पकड़े : वार्ड में नाला बनाने की एवज में मांगे थी रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा एसीबी ने बुधवार को शहर के वार्ड 29 की महिला पार्षद लक्ष्मी देवी व उसके पति मुकेश सेन को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों ने इनके वार्ड में नाले का निर्माण कर रहे ठेकेदार से स्वीकृति के एवज में रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने एसीबी से कर दी थी। एसीबी ने सत्यापन कर बुधवार को इन्हें पकड़ लिया।
एसीबी प्रथम के इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा ने बताया कि नगर परिषद में ठेकेदारी करने वाले सुवालाल पुत्र मांगीलाल कुमावत ने एसीबी से शिकायत की थी। उनसे बताया कि वार्ड 29 के काशीपुरी क्षेत्र में नाले का निर्माण करवाना था। इस निर्माण कार्य को शुरू करने व स्वीकृति के लिए पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन ने डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। एसीबी ने इस मामले का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही मिली। एसीबी के कहे अनुसार सुवालाल ने लक्ष्मी देवी को रिश्वत देने की हां भरी।
ठेकेदार रिश्वत की राशि के रूप में तीस हजार नकद व एक लाख बीस हजार का चेक लेकर नाले के पास पहुंचा। वहां जैसे ही पार्षद पति मुकेश सेन ने रिश्वत ली एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पार्षद लक्ष्मीदेवी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर नरसीलाल, एएसआई रामपाल, देबीलाल जंगलिया, श्रवण कुमार, किशोर व हेमेंद्र शामिल थे।