April 27, 2024

केला हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह अब बताने की जरूरत नहीं रही। इसके तमाम औषधीय गुणों के बारे में हम सभी जानते हैं। केले के फल के अलावा उसके पत्ते और तनों तक के अनेक औषधीय लाभ होते हैं। केले के पेड़ के तनों से दिल संबंधी बीमारियों का इलाज संभव है। केले के पत्तों की शुद्धता की धार्मिक मान्यता भी होती है। दक्षिण भारत में इसका इस्तेमाल भोजन की थाल के रूप में भी किया जाता है। हर घर और रेस्तरां में भी केले के पत्तों का इस्तेमाल खाना परोसने के लिए किया जाता है। केले के फूल में भी फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, फॉस्फोरस, आयरन, और विटामिन ई पाया जाता है। केले के फूल, पत्तियों और तनों की मदद से कैंसर और दिल के रोगों तक के उपचार किए जा सकते हैं।

केले का फूल – केले का फूल दिल संबंधी बीमारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता। कैंसर और दिल संबंधी बीमारियों में इसका फायदा अचूक है। दरअसल इन बीमारियों में हमारे शरीर के सेल्स पर फ्री रेडिकल्स हमला बोलते हैं और केले के फूल में पाये जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स इन फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और शरीर को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं। केले के फूल में काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है। यह शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है जिससे शरीर में कभी खून की कमी नहीं होती है। केले के फूल का सेवन करने से कभी भी दिल संबंधी बीमारी से छुटकारा मिलता है।